हत्या के मामले में इनामी अभियुक्त बबलु उर्फ जितेन्द्र जोशी गिरफ्तार
जयपुर 1 दिसम्बर। घर मे घुसकर महिला की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में प्रतापगढ़ पुलिस ने साइबर सेल के सहयोग से इनामी अभियुक्त बबलु उर्फ जितेन्द्र जोशी को सोनीपत हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है।
प्रतापगढ़ एसपी पूजा अवाना ने बताया कि इस मामले में मृतका के नाबालिग सौतेले बेटे को अवैध हथियार सहित 20 नवम्बर को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिसने अपनी माँ को मारने के लिए अन्य अभियुक्तों को 2 लाख रुपये की सुपारी दी थी। शनिवार को गिरफ्तार आरोपी बबलू प्रतापगढ़ के हीरा कॉलानी का रहने वाला है जिसने सुपारी लेकर अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था।
घटना के बाद बबलु जोशी अपने ससुराल सरवानीया महाराज ,रतलाम, भादवा माता से दिल्ली होते हुऐ सोनीपत हरियाणा में जाकर रूका एवं सोशल मीडीया द्वारा प्रतापगढ में हो रही गतिविधियों की जानकारी लेता रहा।
अभियुक्त बबलु उर्फ जितेन्द्र जोशी के विरूद्व पुर्व में हत्या का प्रयास, फिरौती, मारपीट, आर्म्स एक्ट, अपहरण व छेडछाड के राजस्थान में कुल 14 संगीन प्रकृति के प्रकरण दर्ज है।
एसपी श्रीमती पूजा अवाना ने बताया की 16 नवम्बर को अखेपुर निवासी एक बाल अपचारी व उसके साथियों ने मिलकर बावडी मोहल्ले में निवासरत रजीया बी की उसके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतका की माँ श्रीमति ताहिरा बी (55) की रिपोर्ट के अनुसार आजम की पहली पत्नी के लड़के ने रंजिशवश फायर कर उसकी बेटी की हत्या कर दी और फरार हो गये।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी प्रतापगढ श्री अशोक मीणा के मार्गदर्शन में एवं सीओ प्रतापगढ श्री गोवर्धनलाल खटीक, डीएसपी श्री कैलाश चंद्र बोरिवाल के नेतृत्व में एसएचओ प्रतापगढ श्री मदनलाल, एसएचओ धमोतर श्री दीपक कुमार, एसएचओ रठांजना श्री गेहरीलाल, एसएचओ हथुनिया श्री नरेन्द्र सिंह व साईबर सैल प्रभारी श्री फैलीराम की अलग अलग टीमों का गठन किया गया।
सीकर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
नीमकाथाना/सीकर ।।
शराब ठेकों पर हुई लूट किया सीकर पुलिस ने पर्दाफाश
सीकर एसपी गगनदीप सिंगला के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई
नीमकाथाना सीओ राम अवतार सोनी के नेतृत्व में दी गई दबिश
4 पुलिस थानों के थानाधिकारी टीम में शामिल
नीमकाथाना के नया बास गांव में पुलिस ने दी दबिश 3 घंटे तक आधा दर्जन घरों में पुलिस ने की छापेमारी शराब ठेकों से लूटी गई लाखों रुपयों की शराब की बरामद
आधा दर्जन लोगों के पकड़े जाने की खबर
लूट के काम में लिए गए संदिग्ध वाहनो भी पुलिस ने किया जप्त
पुलिस को देखकर गांव में मचा हड़कंप
नीम का थाना सदर थानाधिकारी मनीष शर्मा, अजीतगढ़ थानाधिकारी सवाई सिंह, खंडेला थानाधिकारी हिम्मत सिंह, रानोली थाना अधिकारी पवन चौबे कर रहे कार्रवाई।
जयपुर 1 दिसम्बर। घर मे घुसकर महिला की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में प्रतापगढ़ पुलिस ने साइबर सेल के सहयोग से इनामी अभियुक्त बबलु उर्फ जितेन्द्र जोशी को सोनीपत हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है।
प्रतापगढ़ एसपी पूजा अवाना ने बताया कि इस मामले में मृतका के नाबालिग सौतेले बेटे को अवैध हथियार सहित 20 नवम्बर को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिसने अपनी माँ को मारने के लिए अन्य अभियुक्तों को 2 लाख रुपये की सुपारी दी थी। शनिवार को गिरफ्तार आरोपी बबलू प्रतापगढ़ के हीरा कॉलानी का रहने वाला है जिसने सुपारी लेकर अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था।
घटना के बाद बबलु जोशी अपने ससुराल सरवानीया महाराज ,रतलाम, भादवा माता से दिल्ली होते हुऐ सोनीपत हरियाणा में जाकर रूका एवं सोशल मीडीया द्वारा प्रतापगढ में हो रही गतिविधियों की जानकारी लेता रहा।
अभियुक्त बबलु उर्फ जितेन्द्र जोशी के विरूद्व पुर्व में हत्या का प्रयास, फिरौती, मारपीट, आर्म्स एक्ट, अपहरण व छेडछाड के राजस्थान में कुल 14 संगीन प्रकृति के प्रकरण दर्ज है।
एसपी श्रीमती पूजा अवाना ने बताया की 16 नवम्बर को अखेपुर निवासी एक बाल अपचारी व उसके साथियों ने मिलकर बावडी मोहल्ले में निवासरत रजीया बी की उसके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतका की माँ श्रीमति ताहिरा बी (55) की रिपोर्ट के अनुसार आजम की पहली पत्नी के लड़के ने रंजिशवश फायर कर उसकी बेटी की हत्या कर दी और फरार हो गये।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी प्रतापगढ श्री अशोक मीणा के मार्गदर्शन में एवं सीओ प्रतापगढ श्री गोवर्धनलाल खटीक, डीएसपी श्री कैलाश चंद्र बोरिवाल के नेतृत्व में एसएचओ प्रतापगढ श्री मदनलाल, एसएचओ धमोतर श्री दीपक कुमार, एसएचओ रठांजना श्री गेहरीलाल, एसएचओ हथुनिया श्री नरेन्द्र सिंह व साईबर सैल प्रभारी श्री फैलीराम की अलग अलग टीमों का गठन किया गया।
सीकर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
नीमकाथाना/सीकर ।।
शराब ठेकों पर हुई लूट किया सीकर पुलिस ने पर्दाफाश
सीकर एसपी गगनदीप सिंगला के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई
नीमकाथाना सीओ राम अवतार सोनी के नेतृत्व में दी गई दबिश
4 पुलिस थानों के थानाधिकारी टीम में शामिल
नीमकाथाना के नया बास गांव में पुलिस ने दी दबिश 3 घंटे तक आधा दर्जन घरों में पुलिस ने की छापेमारी शराब ठेकों से लूटी गई लाखों रुपयों की शराब की बरामद
आधा दर्जन लोगों के पकड़े जाने की खबर
लूट के काम में लिए गए संदिग्ध वाहनो भी पुलिस ने किया जप्त
पुलिस को देखकर गांव में मचा हड़कंप
नीम का थाना सदर थानाधिकारी मनीष शर्मा, अजीतगढ़ थानाधिकारी सवाई सिंह, खंडेला थानाधिकारी हिम्मत सिंह, रानोली थाना अधिकारी पवन चौबे कर रहे कार्रवाई।
0 Comments