पश्चिम बंगाल के राज्यपाल श्री जगदीप जी
धनकड़ 30 नवम्बर को राजस्थान राज्य के झुंझुनूं जिले की चिडावा पंचायत समिति के किठाना गांव आएंगे
झुंझुनू,(जयपुर राजस्थान )29 नवंबर ,2019(राजेश कुमार शर्मा राजस्थान स्टेट हेड दैनिक चर्चा आज की चित्रकूट यूपी व क ई संस्करण व वैब पोर्टल ,व वरिष्ठ पाक्षिक अखबार आईना ए शेखावाटी खेतडी झुंझुनूं राजस्थान के वरिष्ठ प्रबंध संपादक व झुंझुंनूं से प्रकाशित वरिष्ठ साप्ताहिक अखबार मरू वेदना ( संपादक श्री सुरेंद्र जी व संचालक श्री देवेंद्र जी )के स्पेशल रिपोर्टर व विभिन्न मीडिया मंचों से जुड कर पिछले लगभग 20 वर्षों से पत्रकारिता कर रहे विभिन्न मीडिया मंचों से जुडे हुए वरिष्ठ पत्रकार कवि कार्टूनिस्ट व्यंग्य लेखक आर्टीकल लेखक समाज सेवक गायक वरिष्ठ पत्रकार राजस्थान राज्य के झुंझुनूं जिले के सिंघाना कस्बे के रेजीडेंट वाट्स ऐप नंबर 9928383366 वरिष्ठ पत्रकार राजेश कुमार शर्मा की लेखनी से.... )
पश्चिम बंगाल के ओनरेबल गवर्नर महोदय व पूर्व सेंट्रल मीनिस्टर ,राजस्थान राज्य के झुंझुनूं जिले के मूल रेजीडेंट व सेलीब्रेटेड यानि प्रसिद्ध वकील विधिवेत्ता श्रीमान जगदीप जी धनखड साहब महोदय के एक दिवसीय दौरे पर 30 नवंबर 2019 को झुंझुनूं जिले के चिडावा पंचायत समिति के किठाना गांव आने की खबर है।
राजस्थान राज्य के झुंझुनूं जिले के ओनरेबल जिला कलेक्टर महोदय श्रीमान रवि जी जैन साहब महोदय ने इंटीमेट किया यानि बताया कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल महामहिम श्री
जगदीप जी धनखड़ साहब महोदय 30 नवम्बर 2019 (शनिवार) को एक दिवसीय दौरे पर चिड़ावा पंचायत समिति के किठाना गांव में आएंगे। जैन ने बताया कि वे सुबह 7 बजे दिल्ली से रवाना होकर 11 बजे किठाना पहुचेंगे, यहां वे दोपहर 2 बजे गांव की प्राईमरी स्कूल का अवलोकन कर दोपहर 3 बजे वे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के नए भवन का उद्धाटन करेंगे। सांय 4 बजे वे नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
धनकड़ 30 नवम्बर को राजस्थान राज्य के झुंझुनूं जिले की चिडावा पंचायत समिति के किठाना गांव आएंगे
झुंझुनू,(जयपुर राजस्थान )29 नवंबर ,2019(राजेश कुमार शर्मा राजस्थान स्टेट हेड दैनिक चर्चा आज की चित्रकूट यूपी व क ई संस्करण व वैब पोर्टल ,व वरिष्ठ पाक्षिक अखबार आईना ए शेखावाटी खेतडी झुंझुनूं राजस्थान के वरिष्ठ प्रबंध संपादक व झुंझुंनूं से प्रकाशित वरिष्ठ साप्ताहिक अखबार मरू वेदना ( संपादक श्री सुरेंद्र जी व संचालक श्री देवेंद्र जी )के स्पेशल रिपोर्टर व विभिन्न मीडिया मंचों से जुड कर पिछले लगभग 20 वर्षों से पत्रकारिता कर रहे विभिन्न मीडिया मंचों से जुडे हुए वरिष्ठ पत्रकार कवि कार्टूनिस्ट व्यंग्य लेखक आर्टीकल लेखक समाज सेवक गायक वरिष्ठ पत्रकार राजस्थान राज्य के झुंझुनूं जिले के सिंघाना कस्बे के रेजीडेंट वाट्स ऐप नंबर 9928383366 वरिष्ठ पत्रकार राजेश कुमार शर्मा की लेखनी से.... )
पश्चिम बंगाल के ओनरेबल गवर्नर महोदय व पूर्व सेंट्रल मीनिस्टर ,राजस्थान राज्य के झुंझुनूं जिले के मूल रेजीडेंट व सेलीब्रेटेड यानि प्रसिद्ध वकील विधिवेत्ता श्रीमान जगदीप जी धनखड साहब महोदय के एक दिवसीय दौरे पर 30 नवंबर 2019 को झुंझुनूं जिले के चिडावा पंचायत समिति के किठाना गांव आने की खबर है।
राजस्थान राज्य के झुंझुनूं जिले के ओनरेबल जिला कलेक्टर महोदय श्रीमान रवि जी जैन साहब महोदय ने इंटीमेट किया यानि बताया कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल महामहिम श्री
जगदीप जी धनखड़ साहब महोदय 30 नवम्बर 2019 (शनिवार) को एक दिवसीय दौरे पर चिड़ावा पंचायत समिति के किठाना गांव में आएंगे। जैन ने बताया कि वे सुबह 7 बजे दिल्ली से रवाना होकर 11 बजे किठाना पहुचेंगे, यहां वे दोपहर 2 बजे गांव की प्राईमरी स्कूल का अवलोकन कर दोपहर 3 बजे वे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के नए भवन का उद्धाटन करेंगे। सांय 4 बजे वे नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
0 Comments