ब्रेकिंग न्यूज़-इंदौर-मप्र के चर्चित हनीट्रेप कांड को लेकर लगातार खुलासा करने वाले लोकस्वामी सांध्य दैनिक अखबार के संपादक जीतू सोनी के घर, परिसर,होटलों पर पुलिस-निगम-खाद्य विभाग ने मारा छापा,हनी ट्रेप मामले में खुलासा करने पर घबराई सरकार, संपादक जीतूसोनी हर दिन कर रहे थे नए खुलासे,पुलिस,प्रशासन,नेताओ ओर अधिकारियो का हो रहा था खुलासा,हनी ट्रेप के मामले के खुलासे से घबराई सरकार ने पत्रकार जीतू सोनी को किये टारगेट,देश भर में सोनी समाज और पत्रकार करेगे मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन किया तेज।
पत्रकार जगत के साथ साथ स्वर्णकार समाज के जाबाज जीतू भाई सोनी को साजिश कर रही मध्यप्रदेश की सरकार
इंदौर में स्वर्णकार समाज के जितेंद्र सोनी जीतू भाई हमारे समाज की नाक है जीतू भाई ने कई समाजबंधुओं को सहयोग किया है । व सच लिखने की हिम्मत रखते हैं इसी सच लिखने की आवाज को मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार दबाने का कुत्सित प्रयास कर रही हैं लेकिन वो ये नहीं जानते कि जीतू भाई भी सोनी समाज की बुलंद आवाज है जो कभी दबने वाली नही है गत रात्री में जीतू भाई के घर कार्यालय में शासन प्रशासन के अधिकारियों ने छापा मारा।जो बेहद निंदनीय है स्वर्णकार समाज इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता है साथ ही पूरा स्वर्णकार समाज जीतू भाई के साथ खड़ा है।
*संझा लोकस्वामी अखबार के प्रतिष्ठानों पर छापे और सील करने की कार्यवाही समस्त मीडिया जगत के लिए स्तब्ध कर देने वाली है । सच्चाई से कलम चलाने वाले मीडिया संस्थानों पर अपराधियो की भांति कार्यवाही करना प्रेस की स्वतंत्रता पर बहुत बड़ा कुठाराघात है । जीतु सोनी पत्रकार जगत में एक ऐसा नाम है जिसे पर हर पत्रकार अपनी ताकत समझता है ।कई पत्रकारों की प्रशाशन और गुंडों से रक्षा करने वाले जीतू सोनी पर चरित्रहीन अधिकारियों ने एक के बाद तीन केस झूठे केस लाद दिए है ।सभी पत्रकारों मीडिया कर्मियों से अपेक्षा है कि अपने गांव शहर में प्रेस की स्वतंत्रता को खत्म करने वाले अफसरों ,बेईमान नेताओ के खिलाफ प्रदर्शन कर ,प्रेस की ताकत से भ्रष्टाचारियों को अवगत करवाये ।
इस आंदोलन में समस्त प्रेस मीडिया,वकील और ईमानदार नेताओ को साथ लेवे ।
पत्रकार जगत के साथ साथ स्वर्णकार समाज के जाबाज जीतू भाई सोनी को साजिश कर रही मध्यप्रदेश की सरकार
इंदौर में स्वर्णकार समाज के जितेंद्र सोनी जीतू भाई हमारे समाज की नाक है जीतू भाई ने कई समाजबंधुओं को सहयोग किया है । व सच लिखने की हिम्मत रखते हैं इसी सच लिखने की आवाज को मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार दबाने का कुत्सित प्रयास कर रही हैं लेकिन वो ये नहीं जानते कि जीतू भाई भी सोनी समाज की बुलंद आवाज है जो कभी दबने वाली नही है गत रात्री में जीतू भाई के घर कार्यालय में शासन प्रशासन के अधिकारियों ने छापा मारा।जो बेहद निंदनीय है स्वर्णकार समाज इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता है साथ ही पूरा स्वर्णकार समाज जीतू भाई के साथ खड़ा है।
*संझा लोकस्वामी अखबार के प्रतिष्ठानों पर छापे और सील करने की कार्यवाही समस्त मीडिया जगत के लिए स्तब्ध कर देने वाली है । सच्चाई से कलम चलाने वाले मीडिया संस्थानों पर अपराधियो की भांति कार्यवाही करना प्रेस की स्वतंत्रता पर बहुत बड़ा कुठाराघात है । जीतु सोनी पत्रकार जगत में एक ऐसा नाम है जिसे पर हर पत्रकार अपनी ताकत समझता है ।कई पत्रकारों की प्रशाशन और गुंडों से रक्षा करने वाले जीतू सोनी पर चरित्रहीन अधिकारियों ने एक के बाद तीन केस झूठे केस लाद दिए है ।सभी पत्रकारों मीडिया कर्मियों से अपेक्षा है कि अपने गांव शहर में प्रेस की स्वतंत्रता को खत्म करने वाले अफसरों ,बेईमान नेताओ के खिलाफ प्रदर्शन कर ,प्रेस की ताकत से भ्रष्टाचारियों को अवगत करवाये ।
इस आंदोलन में समस्त प्रेस मीडिया,वकील और ईमानदार नेताओ को साथ लेवे ।
0 Comments