Vijay Saini :
शाहपुरा न्यूज- मनोहरपुर कस्बे गुरवार को महात्मा ज्योतिबा फुले का 129 वां निर्वाण दिवस पूर्व सरपंच अर्जुन मोहनपुरिया के मुख्य आतिथ्य में मनाया। मोहनपुरिया ने फुले की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि भारत में सबसे पहला सामाजिक क्रांति का आंदोलन महात्मा ज्योतिबा फुले ने चलाया था।
उनका तत्कालीन यथा स्थितिवादी लोगों ने विरोध किया यहाँ तक कि उनको महिलाओं और शूद्रों को शिक्षा देने के कारण धर्म विरोधी बताकर घर से बाहर निकाल दिया गया था। लेकिन वे फातिमा बेग के घर में अपनी पत्नी को साथ लेकर 1948 में पहली लड़कियों की स्कूल खोली और सामाजिक भेदभाव और धार्मिक पाखण्ड को मिटाने के लिए सत्यशोधक समाज की स्थापना की।
कार्यक्रम में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विजय प्रजाति, वार्डपंच मुकेश, शशिकांत बेनीवाल, महेश सैनी, हरीश बेनीवाल, सुनील खाटूमरिया सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।सभी ने पुष्पांजलि अर्पित की।
महापुरुषों के जीवन में अपनाने की प्रतिज्ञा ली। अंत में मास्टर बाबूलाल ने बताया कि लेखक अर्जुन मोहनपुरिया की लिखित ज्योतिबा फुले की जीवनी लिखी जा चुकी है जो जल्द ही प्रकाशित कराई जाएगी।
Vijay Saini :
ग्राम साईवाड में डेंगू की मार के चलते चिकित्सा विभाग ने फोगिग कारवाई
शाहपुरा न्यूज- ग्राम साईवाड़ में डेंगू की मार को देखते हुए चिकित्सा विभाग द्वारा फोगिंग करवाई गई। सरपंच पद प्रत्याशी विशाल सिंह ने डॉ तरुण कुमार जी को अवगत करवाकर गाँव में फागिंग करवाई। इस दौरान विशाल सिंह व कंप्यूटर ऑपरेटर चिकित्सा विभाग के भानु प्रताप के द्वारा समस्त गांव में विद्यालय आदि में फोगिंग कार्य किया।
इस दौरान नरेश कुमावत,रजाक कुरैशी,डीके सोनी,आशीष,कृष्ण,अब्दुल मजीद, अब्दुल गनी कुरैशी आदि ग्रामीणों सहित युवा साथी मौजूद थे। इस कार्य पर विशाल सिंह की ग्रामीणों ने सराहना की।
शाहपुरा न्यूज- मनोहरपुर कस्बे गुरवार को महात्मा ज्योतिबा फुले का 129 वां निर्वाण दिवस पूर्व सरपंच अर्जुन मोहनपुरिया के मुख्य आतिथ्य में मनाया। मोहनपुरिया ने फुले की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि भारत में सबसे पहला सामाजिक क्रांति का आंदोलन महात्मा ज्योतिबा फुले ने चलाया था।
उनका तत्कालीन यथा स्थितिवादी लोगों ने विरोध किया यहाँ तक कि उनको महिलाओं और शूद्रों को शिक्षा देने के कारण धर्म विरोधी बताकर घर से बाहर निकाल दिया गया था। लेकिन वे फातिमा बेग के घर में अपनी पत्नी को साथ लेकर 1948 में पहली लड़कियों की स्कूल खोली और सामाजिक भेदभाव और धार्मिक पाखण्ड को मिटाने के लिए सत्यशोधक समाज की स्थापना की।
कार्यक्रम में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विजय प्रजाति, वार्डपंच मुकेश, शशिकांत बेनीवाल, महेश सैनी, हरीश बेनीवाल, सुनील खाटूमरिया सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।सभी ने पुष्पांजलि अर्पित की।
Vijay Saini :
ग्राम साईवाड में डेंगू की मार के चलते चिकित्सा विभाग ने फोगिग कारवाई
शाहपुरा न्यूज- ग्राम साईवाड़ में डेंगू की मार को देखते हुए चिकित्सा विभाग द्वारा फोगिंग करवाई गई। सरपंच पद प्रत्याशी विशाल सिंह ने डॉ तरुण कुमार जी को अवगत करवाकर गाँव में फागिंग करवाई। इस दौरान विशाल सिंह व कंप्यूटर ऑपरेटर चिकित्सा विभाग के भानु प्रताप के द्वारा समस्त गांव में विद्यालय आदि में फोगिंग कार्य किया।
इस दौरान नरेश कुमावत,रजाक कुरैशी,डीके सोनी,आशीष,कृष्ण,अब्दुल मजीद, अब्दुल गनी कुरैशी आदि ग्रामीणों सहित युवा साथी मौजूद थे। इस कार्य पर विशाल सिंह की ग्रामीणों ने सराहना की।

0 Comments