जयपुर : वाहन चालकों के लिए राहत की खबर
फास्टैग की अनिवार्यता की तिथि बढ़ाई, 1 दिसम्बर की जगह 15 दिसंबर से लागू होगी फास्टैग योजना। 15 दिसम्बर तक NHAI के टोल में पुरानी पद्धति से आवाजाही ।
चोमू से बड़ी खबर
चोमू थाना अधिकारी हेमराज गुर्जर की लोगों ने की प्रशंसा
जयपुर चोमू रोड पर स्थित टाटियावास टोल पर आए दिन दोनों तरफ जाम की स्थिति बनी रहती है जाम में एंबुलेंस व इमरजेंसी कार्य वाले वाहन फसे रहते है एंबुलेंस में मरीज जाम के कारण समय पर इलाज नहीं मिल पाने पर कई प्रकार की अप्रिय घटनाएं होती है
थाना अधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर ने गुरुवार शाम को टोल पर लंबा जाम देखा जाम में फंसी एंबुलेंस देखकर थानाधिकारी ने टोल प्रशासन के मैन पावर सप्लाई फर्म के इंचार्ज व रिलायंस के प्रतिनिधि के खिलाफ जानबूझकर जाम लगाने का मामले में केस दर्ज किया था और रन थ्रू करा कर जाम खुलवाया था
शुक्रवार को थानाधिकारी हेमराज गुर्जर ने टोल प्रशासन को नोटिस भेजकर टोल पर व्यवस्थाओं में सुधार करने की अपील की
थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर कि इस कार्रवाई पर लोगों ने थानाधिकारी की प्रशंसा की तथा कहा कि थानाधिकारी ने टोल प्रशासन के खिलाफ यह कार्रवाई करके अच्छा कार्य किया है इसके लिए थाना अधिकारी बधाई के पात्र हैं
थाना अधिकारी ने नोटिस में टोल प्रशासन को बार-बार लगने वाले जाम व जाम में एंबुलेंस आपातकालीन वाहनों के फंसने से मरीजों के घायलों को समय पर उपचार नहीं मिल पाता इसलिए एंबुलेंस निकालने के लिए सही व्यवस्था बनाई जाए तथा हाईवे पर जो तकनीकी दृष्टि से छोड़े गए कटो पर सही व्यवस्था की जाए तथा दुर्घटना स्थानों पर चेतावनी बोर्ड तथा रेडियम पट्टीकाए व टोल पर प्रशिक्षित करमचारी रखें जिससे टोल पर जाम की स्थिति नहीं बने.
फास्टैग की अनिवार्यता की तिथि बढ़ाई, 1 दिसम्बर की जगह 15 दिसंबर से लागू होगी फास्टैग योजना। 15 दिसम्बर तक NHAI के टोल में पुरानी पद्धति से आवाजाही ।
चोमू से बड़ी खबर
चोमू थाना अधिकारी हेमराज गुर्जर की लोगों ने की प्रशंसा
जयपुर चोमू रोड पर स्थित टाटियावास टोल पर आए दिन दोनों तरफ जाम की स्थिति बनी रहती है जाम में एंबुलेंस व इमरजेंसी कार्य वाले वाहन फसे रहते है एंबुलेंस में मरीज जाम के कारण समय पर इलाज नहीं मिल पाने पर कई प्रकार की अप्रिय घटनाएं होती है
थाना अधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर ने गुरुवार शाम को टोल पर लंबा जाम देखा जाम में फंसी एंबुलेंस देखकर थानाधिकारी ने टोल प्रशासन के मैन पावर सप्लाई फर्म के इंचार्ज व रिलायंस के प्रतिनिधि के खिलाफ जानबूझकर जाम लगाने का मामले में केस दर्ज किया था और रन थ्रू करा कर जाम खुलवाया था
शुक्रवार को थानाधिकारी हेमराज गुर्जर ने टोल प्रशासन को नोटिस भेजकर टोल पर व्यवस्थाओं में सुधार करने की अपील की
थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर कि इस कार्रवाई पर लोगों ने थानाधिकारी की प्रशंसा की तथा कहा कि थानाधिकारी ने टोल प्रशासन के खिलाफ यह कार्रवाई करके अच्छा कार्य किया है इसके लिए थाना अधिकारी बधाई के पात्र हैं
थाना अधिकारी ने नोटिस में टोल प्रशासन को बार-बार लगने वाले जाम व जाम में एंबुलेंस आपातकालीन वाहनों के फंसने से मरीजों के घायलों को समय पर उपचार नहीं मिल पाता इसलिए एंबुलेंस निकालने के लिए सही व्यवस्था बनाई जाए तथा हाईवे पर जो तकनीकी दृष्टि से छोड़े गए कटो पर सही व्यवस्था की जाए तथा दुर्घटना स्थानों पर चेतावनी बोर्ड तथा रेडियम पट्टीकाए व टोल पर प्रशिक्षित करमचारी रखें जिससे टोल पर जाम की स्थिति नहीं बने.

0 Comments