(मलसीसर) कस्बे के राजगढ़ रोड़ पर स्थित श्रीमती हेलेना कौषिक महिला पी. जी. महिला महाविद्यालय में एन.एस.एस. के तत्वाधान में सात दिवसीय षिविर के समापन समारोह के प्रथम सत्र में प्राचार्या डाॅ. सुषीला दुबे समस्त व्याख्यातागण एवं स्वयंसेविकाओं ने ग्रामीण बालिका शिक्षा को उच्च शिखर तक पहुंचाने वाले शिक्षाविद स्व. डाॅ. सुरेन्द्र कौषिक व स्व. हेलेना कौषिक की समाधि पर पुष्प अर्पित कर शिक्षा रूपी प्रकाश को आगे बढ़ाने का आशीर्वाद लिया और मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत की।
स्वयंसेविकाओं ने भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। द्वितीय सत्र में प्राचार्या डाॅ. सुषीला दुबे ने बताया कि भारत आध्यात्मिक व संस्कारों के कारण विष्व गुरू रहा है। आज हमें आध्यात्मिकता व संस्कारों को अपने जीवन में उतारने की आवष्यकता है। महाविद्यालय परिसर में प्राचार्या, व्याख्यातागण एवं स्वयंसेविकाओं ने भारतीय संस्कृति के संरक्षण, विद्यार्थियों के उच्च षिक्षा प्राप्ति व उज्जवल भविष्य के लिए एवं नववर्ष की मंगल कामनाओं के लिए हवन व सुन्दरकाण्ड पाठ किया।
एन.एस.एस. प्रभारी प्रदीप सिंह शेखावत ने सात दिवसीय कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया व सफल कार्यक्रम के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। संस्था चैयरमेन अप्रवासी श्रीमान सुषील कुमार कौषिक जी ने ईमेल के द्वारा सात दिवसीय एन.एस.एस. कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं नववर्ष की मंगल कामनाओं के लिए शुभकामनाऐं प्रेषित की। इस अवसर पर गोपाल शर्मा, करतार सिंह, डाॅ. मांगेलाल, जितेन्द्र महला, राधेष्याम, विक्रम सिंह, मनोज सैनी, अनिल माथुरिया, गीता नाई, पूजा, अभिलाषा, प्रियंका, पूनम शर्मा सहित महाविद्यालय के समस्त व्याख्यातागण, स्वयंसेविकाएं उपस्थित रही। मंच संचालन राजेन्द्र छिलोलिया ने किया।
हिन्दुस्तान एक्सप्रेस समाचार पत्र में न्यूज ओर विज्ञापन प्रकाशन के लिए सम्पर्क करे ---
Mohammad Ayub 8696823442,8764703786


0 Comments