ट्रैफिक पुलिस के हीरो हुए सम्मानित II TRAFIK POLICE II RAJASTHAN EXPRESS

ट्रैफिक पुलिस के हीरो हुए सम्मानित।
JAIPUR: 
 यातायात संचालन के साथ साथ अपराध नियंत्रण में भूमिका निभाने वाले 65 यातायात पुलिसकर्मियों को दिए प्रशंसा पत्र।
अपनी सूझ बूझ व सतर्क निगाहों से पकड़े मोबाइल लुटेरे, मनचले लड़के, वाहन चोर, चैन स्नेचर, जेबतराश, फर्जी नंबर प्लेट के अपराधी, रात्रि नाकाबंदी में समाजकंटकों को दबोचा बरामद किये अवैध हथियार, ड्यूटी पर निभाई  ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा।
पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने यातायात संचालन में लगे समस्त यातायात पुलिसकर्मियों एवम होमगार्ड्स की ली संपर्क सभा।
पुलिस आयुक्त ने यातायात पुलिस को जयपुर पुलिस का चेहरा बताकर की यातायात व्यवस्था की प्रशंसा।
संपर्क सभा में यातायात पुलिसकर्मियों से लिया उनके चौराहे तिराहे का फीडबैक
जमीनी स्तर पर करवाए जाने वाले कार्यों पर फेस टू फेस चर्चा
यातायात सुधार के लिए किए जाने वाले उपायों पर की बात,
यातायातकर्मीयों ने ही बताये यातायात व्यवस्था में सुधार के उपाय
यातायात कर्मियों की सुनी समस्या
वाहनों की बढ़ती संख्या के कारण बना रहता है देर रात्रि तक दबाव
ड्यूटी ऑवर्स बढ़ने के कारण की गई अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की मांग।संपर्क सभा मे अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय अजय पाल लांबा, पुलिस उपायुक्त यातायात राहुल प्रकाश एवं यातायात पुलिस में पदस्थापित अधिकारी/ कर्मचारी रहे मौजूद।

Post a Comment

0 Comments