रोटरी क्लब की प्रांतपाल बिना देसाई ने सीकर रोटरी क्लब का किया अवलोकन गतिविधियों के बारे में ली जानकारी II ROTARY CLUB SIKAR II RAJASTHAN EXPRESS

रोटरी क्लब की प्रांतपाल बिना देसाई ने सीकर रोटरी क्लब का किया अवलोकन गतिविधियों के बारे में ली जानकारी

सीकर-- रोटरी क्लब सीकर का आज प्रांतपाल बिना देसाई ने अवलोकन किया और क्लब की गतिविधियों की जानकारी ली इसके बाद उन्होंने प्रेस से वार्ता करते हुए कहा कि रोटरी क्लब सीकर सराहनीय कार्य कर रहा है उन्होंने रोटरी क्लब की भरी पूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि सीकर रोटरी क्लब हमेशा जन हितेषी कार्यों में अग्रणी रहा है

रोटरी क्लब की ओर से मादक पदार्थ विरोधी अभियान -
बच्चों में स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर -
-कैंसर की रोकथाम एवं जागरूकता -
वृक्षारोपण
-रक्तदान शिविर
-रक्षाबंधन एवं
 स्वतंत्र दिवस पर कच्ची बस्ती में विशेष कार्यक्रम निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं स्वच्छता को लेकर विशेष कार्य कर रहा है
रोटरी क्लब का हमेशा से ही प्रयास रहा है कि वे आमजन की सेवा करें  इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब स्वच्छता को लेकर विशेष अभियान चलाएगा तथा प्लास्टिक की रोकथाम के लिए अनेक जागरूकता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करेगा  भारत में प्लास्टिक का उपयोग कम हो और लोग प्लास्टिक का उपयोग करना बंद करें।

Post a Comment

0 Comments