अलवर। कहते हैं कि राजनीति में कब शतरंज के मोहरे अपनी चाल बदल लें, कह नहीं सकते। अलवर में भी ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिल रहा है। नगर परिषद के चुनाव संपन्न हो गए हैं। जनता ने 65 वार्डों में अपने प्रतिनिधि चुन लिए हैं। वही सभापति व उपसभापति की कुर्सी पर भी ताजपोशी हो गई है। चुनाव खत्म होने के बाद अब सोशल मीडिया पर मीडिया पर नेताओं की चुनाव के दौरान की गई साजिश है लगातार वायरल हो रही है। कभी कोई किसी की फील्डिंग सेट होने की बात कर रहा है तो कोई किसी को पटखनी देने के लिए प्रयासरत है। सोशल मीडिया पर दोनों ही पार्टियों की जमकर किरकिरी हो रही है।
दो दिन पूर्व भाजपा के लोगों का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वहीं शनिवार को कांग्रेस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी रही श्वेता सैनी का ऑडियो वायरल हो रहा है। कांग्रेस नेत्री श्वेता सैनी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र मीणा की फील्डिंग सेट करने के बारे में किसी अन्य से बात करती नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस ऑडियो की एनसीआर संदेश पुष्टि नहीं करता है लेकिन यह ऑडियो श्वेता सैनी से जोडक़र देखा जा रहा है जिसमें श्वेता द्वारा कहा जा रहा है कि नरेंद्र मीणा को किसी भी सूरत में जीतने नहीं देना है।
राजनीतिक उठापटक के चलते अब पूरे जिले में ऑडियो की चर्चाएं शुरू हो गई है। कुछ भी हो और राजनीति में सब कुछ जायज है। दोस्त दोस्त नहीं है दुश्मन दुश्मन नहीं है। यह नगर परिषद के चुनाव में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। अपनी ही पार्टी के लोग अपने नेताओं की कब्र खोदने की पूरी तैयारी करने में जी-जान से जुटे हुए हैं।
यह ऑडियो उन्हीं का है लेकिन उनकी पार्टी या पार्टी के किसी भी नेता के प्रति कोई इंटेंशन नहीं थी। सोशल मीडिया पर जबरदस्ती ऐसा लिखा जा रहा है।
- श्वेता सैनी, पूर्व प्रत्याशी
विधानसभा शहर अलवर
पार्टी के सिपाही ही यदि पार्टी के लिए बगावत करेंगे तो यह पार्टी के हर एक सिपाही के लिए घातक परिणाम साबित होगा। हम सभी को मिलकर पार्टी की मजबूती के लिए एकजुट रहना चाहिए।
- नरेंद्र मीणा, पार्षद, वार्ड नं. 30
अलवर। बदमाश विक्रम उर्फ पपला फरारी के बाद बहरोड़-नीमराणा क्षेत्र में आए दिन आपराधिक घटनाओं से आमजन डर के साये में जीवन जीने लगा है। बहरोड़ में बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है।
बहरोड़ के गोकलपुर गांव में लादेन गैंग के आधा दर्जन बदमाश आज सुबह करीब चार बजे तीन बाइकों पर सवार होकर आए और रंगदारी नहीं देने पर 4 गाडिय़ों को आग के हवाले कर दिया और फायरिंग कर दहशत फैलाई। इसके बाद तोडफ़ोड़ कर फरार हो गए। बदमाशों द्वारा आग लगाने और तोडफ़ोड़ की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं । बदमाशों ने गाडिय़ों पर पेट्रोल छिडक़ कर उन्हें आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना के बाद बहरोड़ डीएसपी अतुल साहू और बहरोड थानाधिकारी जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इस दूध की डेयरी पर पूर्व में भी बदमाश रंगदारी नहीं देने पर फायरिंग कर हमला कर चुके हैं। इस मामले में पुलिस द्वारा चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। लेकिन अभी तक मामला सुलझ नहीं पाया है। लादेन गैंग के बदमाशों द्वारा रंगदारी नहीं देने पर डेयरी मालिक राकेश कुमार और कर्मचारियों को धमकी मिल चुकी है। बहरोड़ उपखंड के गोकलपुर गांव में देर रात हुई फायरिंग और आगजनी के बाद पूर्व सांसद डॉ. करण सिंह यादव व बस्तीराम यादव घटना स्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी लेकर मामले पर निंदा की। पूर्व सांसद डॉ. करण सिंह यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बदमाशों द्वारा दूध डेयरी पर फायरिंग कर चार गाडिय़ों में आग लगाना बड़ी निंदनीय है। क्षेत्र में आये दिन हत्या, लूट, चोरी की घटनाएं बढ़ रही है। उससे लोगों का जीना दूभर हो गया है । इस मामले में मुख्यमंत्री से बात की है। उन्होंने जल्द से जल्द पुलिस थाने में स्टाफ बढ़ाने का आश्वासन दिया है।
अलवर। जिले के सबसे बड़े सामान्य चिकित्सालय के हालात अभी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी अस्पताल में इलाज के बजाय संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। जिसका मुख्य कारण अस्पताल प्रशासन की लापरवाही है।
चार माह पूर्व ही सामान्य चिकित्सालय में बायोवेस्ट कचरे के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह व श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली द्वारा अलग कक्ष का निर्माण कराया गया। इसके बावजूद खुले में यह कचरा मोर्चरी के समीप कर्मचारियों द्वारा डाला जा रहा है। जिसके चलते मरीजों के अलावा उनके परिजनों में भी संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है।
इस संबंध में अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में मौजूद एक कंपाउंडर ने बताया कि उन्होंने बायोवेस्ट कचरे के लिए अलग-अलग पांच डिब्बे निर्धारित किए हुए हैं जिनमें अलग-अलग तरह के वेस्ट कचरे को डाला जाता है। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सुनील चौहान का कहना है कि बायोवेस्ट कचरे के लिए अस्पताल प्रशासन गंभीर है। उन्होंनें बाहर कचरा डालने पर कर्मचारियों को तुरंत दिशा निर्देश दिए
अलवर। जिला रोजगार कार्यालय में शनिवार को भारत सरकार की 2 योजनाएं श्रम योगी मानधन योजना और लघु व्यापारी योजना के लिए सेमिनार आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली रहे। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र गंडूरा और योगेश मिश्रा भी मौजूद रहे। श्रम राज्यमंत्री ने मौके पर मौजूद श्रमिक संगठनों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं आदि को संबोधित करते हुए योजना के लाभ बताएं। जूली ने बताया कि श्रम योगी मानधन योजना के तहत गरीब लोगों के लिए वृद्धावस्था में पेंशन योजना की स्कीम है। जिसके लिए बहुत कम प्रीमियम देना होता है। वृद्धावस्था में इसका लाभ मिलता है। वहीं इन योजनाओं को ब्लॉक स्तर तक पहुंचाने के लिए भी अब प्रत्येक ब्लाक में सेमिनार कराई जाएगी ताकि लोगों को योजना से जोडक़र सरकार द्वारा लाभान्वित किया जा सके।
अलवर। श्रम मंत्री टीकाराम जूली के जन्मदिन पर शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में सुबह आठ बजे भवानी तोप सर्किल पर पशु चिकित्सालय में गायों को चारा खिलाया गया। उसके बाद कांग्रेस कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में लोगों ने बड़ी संख्या में बढ़चढ़ कर भाग लिया। मंत्री ने रक्तवीरों को धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं मोती डूंगरी स्थित कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी सहित गणमान्य लोगों ने श्रम मंत्री टीकाराम जूली को माला पहनाकर उनका स्वागत कर उनको जन्मदिन की बधाई दी। उसके बाद श्रम मंत्री टीकाराम जूली द्वारा सामान्य चिकित्सालय और महिला चिकित्सालय में मरीजों व प्रसूताओं को फल वितरण किए। श्रम मंत्री ने रोजगार कार्यालय में श्रमिको को श्रम योगी मानधन योजना के तहत कौशल छात्रवृति वितरण की। वहीं राजस्थान स्टूडेंट्स नर्सेज एसोसिएशन अलवर द्वारा राज्य मंत्री टीकाराम जूली के जन्मदिवस पर पशु चिकित्सालय में गौ-सेवा कार्यक्रम एवं पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसोसिएशन के संरक्षक राजपाल सिंह यादव एवं प्रदेश महासचिव अभिषेक शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत गौ माता के पूजन से हुई और गायों को चारा डाला गया। साथ ही पौधा रोपण किया गया।
इस अवसर पर कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपीचन्द शर्मा, डॉ. मोहनलाल सिंधी, राजू पहलवान, प्रकाश गंगावत, राकेश बैरवा, श्रीराम मीना,एडवोकेट गौरव शर्मा, बजरंग शर्मा, हेमन्त यादव, गौरीशंकर विजय, नारायण साईवाल, राकेश राजपूत, कुलदीप बोध, मोनू यादव, अश्विनी शर्मा, यश सुराना, अमित मीना, रणजीत सिंह सहित अनेक नर्सिंग छात्र मौजूद रहे।
अलवर। शहर के जागरूक रक्तदाताओं के सहयोग से फिर एक गंभीर मरीज की जान बच गई। इस बार रक्तदाता तारेश जोरवाल ने प्लेटलेट्स दानकर कोटपूतली निवासी 26 वर्षीय अनंत राम की जान बचाई। अनंतराम को 26 नवंबर डेंगू हो गया था।
उन्हें हरीश हॉस्पिटल अलवर में भर्ती करवाया गया तो चिकित्सक ने बताया कि डेंगू की वजह से उनकी प्लेटलेट्स बहुत कम हो गई है। उन्हें दो आरडीपी मरीज के लिए बोला गया। परिजन उन्हें दो आरडीपी लगवा चुके थे लेकिन मरीज की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। फिर अगले दिन दो यूनीट प्लेटलेट्स और लगवाई गई लेकिन लेकिन मरीज की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ हॉस्पिटल के चिकित्सक ने बताया कि मरीज की स्थिति में कोई सुधार नहीं है निरंतर प्लेटलेटस गिरती जा रही है और अब इन्हें एसडीपी (प्लेटलेट्स) की बहुत ही सख्त आवश्यकता है। जब मरीज के परिजनों को यह बात पता चली तो मरीज के परिजन बहुत घबरा गए। उन्होंने अपने स्तर पर पूरी कोशिश करने के बाद भी 36 घंटे तक उन्हें प्लेटलेट्स की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई। अंत में उनका अपने एक मित्र विक्रम प्रजापति, जयपुर से संपर्क हुआ जो कि एक नियमित रक्तदाता है फिर उन्होंने अपने मित्र तारेश जोरवाल अर्चना फाउंडेशन के फाउंडर को पूरी स्थिति बताई। साथ ही बताया कि मरीज की स्थिति में अभी भी कोई सुधार नहीं आ रहा है तो तारेश जोरवाल तुरंत अपने घर से सेठ माखनलाल चैरिटेबल ट्रस्ट ब्लड बैंक मोती डूंगरी अलवर पहुंचे और वहां पहुंचकर रात को 8 बजे मरीज के लिए प्लेटलेट्स दान की और मरीज की मदद की और जीवन बचाने में एक फरिश्ते बनकर आए। इससे पहले भी तारेश जोरवाल 6 बार स्वैच्छिक रक्तदान और 3 बार प्लेटलेट्स दे चुके हैं।
अलवर। राज्य स्तरीय विज्ञान सप्ताह के उपलक्ष्य में शनिवार को चैंपियंस एकेडमी स्कूल खैरथल ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने व प्लास्टिक का बहिष्कार करने का संदेश देने के लिए रैली निकाली। एकेडमी के निदेशक डॉ. दयानंद लामा ने बताया कि मुख्य अतिथि टिल्लू भाई पार्षद, महादेव सैनी, राजू सैनी, प्रधानाचार्य इंदु लामा, व्यवस्थापक एसपी शर्मा, प्रिया, शर्मिला, सोनू सैनी, राजकुमार सैनी आदि ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। पुलिस स्टेशन के बाहर थाना इंचार्ज हरभजन सिंह, पोपसिंह यादव, मोतीलाल, मुरारी सैनी, विनोद, राजीव आदि ने बच्चों का हौसला बढ़ाया।
अलवर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मीणा के नगर परिषद के वार्ड नंबर 30 से विजय होने पार्षद पद पर विजय होने के बाद शनिवार को धन्यवाद रैली का आयोजन किया गया। रैली भैरव बाबा मंदिर से शुरू होकर पूरे वार्ड में निकाली गई। इस दौरान काफी संख्या में महिलाएं वार्ड के लोग उपस्थित रहे।
मीणा का मोहल्ले वासियों ने विभिन्न स्थानों पर साफा पहनाकर व माला पहनाकर स्वागत किया। डीजे की धुन पर आगे-आगे आतिशबाजी कर रहे युवाओं ने मीणा की धन्यवाद रैली को और चार चांद लगा दिए। रैली के बाद विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया।
अलवर। विश्व विकलांगता दिवस पर नारायण सेवा संस्थान उदयपुर शाखा अलवर द्वारा रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक
होप सर्कस पर जन्मजात दिव्यांगों के लिए, नि:शुल्क- जांच एवं ऑपरेशन तथा कृत्रिम अंग हेतु रजिस्ट्रेशन हेतु शिविर लगाया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के बाद, जिन दिव्यांगों का ऑपरेशन होना होगा, उन्हें उदयपुर बुलाकर, उनका नि:शुल्क ऑपरेशन किया जायेगा एवं उनके रहने व खाने की सुविधा भी नि:शुल्क रहेगी। जिन दिव्यांगों का ऑपरेशन होना संभव नही होगा, उन्हें नि:शुल्क सहायक उपकरण दिए जाएंगे। जिन लोगों के हाथ व पैर किसी दुर्घटना मेंं कट गए, उनको संस्थान द्वारा नि:शुल्क कृत्रिम अंग लगवाए जाएंगे। शिविर का उद्घाटन शहर विधायक संजय शर्मा करेंगे।
अलवर। ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन ऑफ इंडिया (मानव अधिकार) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल हिंगडे के निर्देशानुसार राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष व राजस्थान कोर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जगपाल सिंह बगावत ने अलवर जिला अध्यक्ष पद पर पुन: सोनू जायसवाल को मनोनित किया है। साथ ही उन्हें निर्देशित किया है कि वे संगठन को मजबूत करने व मानवाधिकारों के हितों के लिये तत्परता से कार्य करे एवं 15 दिवस के अन्दर अपनी कार्यकारिणी का गठन कर सूचित करे।
अलवर। मंथन फॉउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रविवार को सुबह 9.15 बजे राजकीय रेफरल अस्पताल में कन्यारत्न जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। गौरतलब है कि यह ट्रस्ट द्वारा 28वां कार्यक्रम होगा। कन्यारत्न जन्मोत्सव मनाओ, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत अब तक 120 कन्याओं का जन्मोत्सव मनाया जा चुका है। कार्यक्रम में एड्स दिवस के उपलक्ष्य में एड्स के प्रति जागरूकता का संदेश भी दिया जाएगा।
0 Comments