थार की बेटियों की पुकार,दरिंदो को हर
हाल में फांसी दो
बाड़मेर । हैदराबाद में पशु
चिकित्सक प्रियंका रेड्डी के साथ हुई, हैवानियत के
बाद नृशंस हत्या करने के मामले में दरिंदो के खिलाफ थार की बेटियों
में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में
रविवार को एसजी किड्स स्कूल के संयुक्त तत्वावधान
में एमबीसी गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने अपने हाथों से रेतीले धोरो पर डॉ.प्रियंका रेड्डी के जले हुए शव की कलाकृति
बनाकर डॉ. प्रियंका रेड्डी को न्याय दिलाने की मांग
की। इतना ही नही रेतीले धोरो पर बनाई गई इस कलाकृति के
नीचे बाड़मेर की बेटियों ने समाज को आइना दिखाते हुए एक संदेश लिखा कि वो
केवल जानवरो का इलाज करती थी...लेकिन बीमार समाज था।
रेतीले धोरो पर अपने
हाथों से कलाकृति बनाने वाली सोनू मुजाल्दे ने बताया की हैदराबाद में
डॉ. प्रियंका रेड्डी के साथ दरिंदगी के बाद जिस तरह उसकी नृशंय हत्या
की गई है, वो निंदनीय
है और केंद्र सरकार से मांग करते है ऐसे दरिंदो को
जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए । वहीं श्री गणेश विद्या मंदिर स्कूल के निदेशक आनंद जे थोरी ने बताया कि जब तक देश
में सख्त कानून नही बनाया जाता है तब तक बेटियों के
साथ इस प्रकार की घटनाएं होती रहेगी।
अब जिस प्रकार
हैदरबाद में डॉ.प्रियंका रेड्डी के साथ जो घटना हुई है वो दुबारा किसी
और बेटी के साथ नही हो इसलिए सरकार से मांग करते है कि इस घटनाक्रम में
शामिल इंसानी रूप में छिपे भेड़ियों को जल्द फांसी के फंदे पर लटकाया जाए ।
इस दौरान पीके बृजवाल, सोनू मुजाल्दे,राजू राम सुथार, मोनू मुजाल्दे, गोविंद चौधरी, शबनम, गायत्री,जस्सी व श्रवण सैन, लुम्भा राम
सहित कई लोग मौजूद रहे।


0 Comments