राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारम्भ II MALSISAR NEWS II RAJASTHAN EXPRESS


मलसीसर. कस्बे के राजगढ़ रोड़ पर स्थित श्रीमती हेलेना कौशिक महिला पी.जी. महाविद्यालय में एन.एस.एस. के तत्वाधान में सात दिवसीय शिविर के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी मलसीसर डाॅ. अमित यादव, विशिष्ट अतिथि थानाधिकारी मलसीसर श्री अंकेश कुमार, रा.महाविद्यालय मलसीसर सहआचार्या पूनम शर्मा, कार्यक्रम की अघ्यक्षा महाविद्यालय प्राचार्या डाॅ सुशीला दुबे व एन.एस.एस. प्रभारी प्रदीप सिंह शेखावत ने महाविद्यालय संस्थापक स्व. डाॅ़ सुरेन्द्र कौशिक एवं स्व. श्रीमती हेलेना कौशिक की समाधी स्थल पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम के शुभारम्भ का आशीर्वाद लिया और माॅ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित व सरस्वती वन्दना कर कार्यक्रम को प्रारम्भ किया। 
          इस अवसर पर मुख्य अतिथि डाॅ. अमित यादव ने स्वयं सेविकाओं को बताया की एक अच्छा नागरिक बनने के लिए शारीरिक, मानसिक क्रियाओं के साथ स्वच्छता के प्रति जागरुकता की आवश्यकता है। थानाधिकारी श्री अंकेश कुमार ने एन.एस.एस. के उद्ेश्यों को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया। रा.महाविद्यालय मलसीसर सहआचार्या पूनम शर्मा ने स्वयं सेविकाओं को छवज उम इनज लवन के ध्येय वाक्य के बारें में बताया। 

महाविद्यालय प्राचार्या डाॅ़ सुशीला दुबे ने अतिथियों को महाविद्यालय प्रतीक चिह्न व धन्यवाद ज्ञापित किया। एन.एस.एस. प्रभारी प्रदीप सिंह शेखावत ने सात दिवसीय कार्यक्रम की विस्तृत रुपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम के दुसरे सत्र के मुख्य अतिथि एन.एस.एस. नोडल अधिकारी आर.आर. मोरारका महाविद्यालय के श्री यशपाल भाम्बू ने गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डाला। 


इस अवसर पर श्री करतार सिंह, डाॅ. मांगेलाल, श्री संदीप सैनी, श्री विक्रम नेहरा, श्री गोपाल सिंह शेखावत, श्री लालचन्द सैनी, श्री राधेश्याम एवं श्री जितेन्द्र महला सहित महाविद्यालय का समस्त व्याख्यातागण, छात्राऐं व छात्राध्यापिकाऐं उपस्थित रही। संस्था चैयरमेन श्रीमान सुशील कुमार कौशिक जी ने ईमेल के द्वारा एन.एस.एस. शिविर की सफलता की शुभकामनाऐं प्रेषित की। मंच संचालन राजेन्द्र छिलोलिया ने किया।

Post a Comment

0 Comments