शिक्षामंत्री डोटासरा ने लक्ष्मणगढ़ इलाके के लोगों को दी चार करोड़ की दो सौगात II Govind Singh Dotasara II Education Ministor II Rajasthan Express

सीकर बिग ब्रेकिंग।

शिक्षामंत्री डोटासरा ने लक्ष्मणगढ़ इलाके के लोगों को दी चार करोड़ की दो सौगात
शिक्षा राज्य मंत्री ने किया दो बिजली सब स्टेशनों का उद्घाटन
इलाके के लोगों को मिलेगी अच्छी बिजली सप्लाई, आज भी करेंगे कई उद्घाटन
कदम-कदम पर मंत्री का स्वागत
सीकर

लक्ष्मणगढ़ इलाके के लोगों को अब अच्छी गुणवत्ता की बिजली मिल सकेगी। शिक्षा राज्य मंत्री व स्थानीय विधायक गोविन्द सिंह डोटासरा ने बुधवार को घिरणिया व तुरकासिया 33 केबी विद्युत सब स्टेशनों का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि नए जीएसएस बनने से गांव-ढाणियों के लोगों को बिना कटौती के सप्लाई मिल सकेगी। दोनों जीएसएस के निर्माण पर लगभग चार करोड़ की राशि खर्च हुई है। इस दौरान शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा ने इलाके के लिए कई घोषणा की तो कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने जमकर जयघोष किया। शिक्षा राज्य मंत्री के निजी सहायक हेमन्त सिंह चौहान ने बताया कि गुरुवार को भी शिक्षा मंत्री कई स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। गुरुवार दोपहर सवा बारह बजे लक्ष्मणगढ़ स्थित गौण मंडी की चारदीवारी का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद दोपहर साढ़े तीन बजे सीकर के रामलीला मैदान में आयोजित अमृता हाट मेले का उद्घाटन करेंगे। विद्युत निगम के उद्घाटन कार्यक्रमों में अजमेर डिस्कॉम के एमडी बीएस भाटी व एसई नरेन्द्र गढ़वाल सहित अन्य मौजूद रहे।
----------------------

Post a Comment

0 Comments