ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेट साइंस के तत्वाधान में मनाया विश्व एड्स दिवस
शाहपुराि न्यूज- कटवर्ती ग्राम बिदारा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में रविवार को ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेट साइंस के तत्वाधान में प्रधानाचार्य राजेंद्र भारद्वाज की अध्यक्षता व संस्था के अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठ सदस्य पूरणमल बुनकर के मुख्य आतिथ्य में विश्व एड्स दिवस मनाया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि पूरणमल बुनकर ने कहा की हर साल एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करना है।
जागरूकता के तहत लोगों को एड्स के लक्षण, इससे बचाव, उपचार, कारण इत्यादि के बारे में जानकारी दी जाती है। प्रधानाचार्य राजेंद्र भारद्वाज,शारीरिक शिक्षक जयराम पलसानिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि एड्स रोगियों को छूने या उनके साथ खाना खाने से नहीं फैलता है। उनके साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए। यदि किसी को एड्स है तो वह दवा लेकर और सावधानियां अपनाकर सामान्य जीवन जी सकता है।
उन्होंने कहा कि एड्स के मरीज से हाथ मिलाने, गले लगने, सामने छींकने, बिना कटी त्वचा को छूने या एक ही शौचालय के उपयोग करने पर कभी नहीं फैलता है। इस दौरान अध्यापक कजोड़ मल यादव,राहुल राव सहित विद्यार्थी मौजूद थे।



0 Comments