“वार्षिकोत्सव के रंग केम्ब्रिजियन्स के संग“


JAIPUR. केम्ब्रिज कोर्ट वर्ल्ड स्कूल, मानसरोवर के वार्षिकोत्सव की मन-मोहक प्रस्तुतियाँ बिड़ला सभागार में आयोजित की गई। कार्यक्रम का आरंभ गणेष वन्दना व दीप प्रज्वलित करने के साथ हुआ। कार्यक्रम दो चरणों में प्रस्तुत किया गया। प्रथम चरण में “एक्सकैलिबर - द इनचेन्टेड चैप्टर ऑफ मिस्ट्री“ और दूसरे चरण में ‘रामायण’ आधारषीला का नृत्य, व नाट्य कला द्वारा प्रस्तुत किया गया।

एक नन्हे बच्चे ने अपनी कलात्मकता का प्रयोग करते हुए तकनीक को साथ लेकर एक बोर्ड गेम बनाया और उसमें आगमन से प्रस्थान तक के सफर की कहानी को बच्चों ने साथ मिलकर नृत्य नाटिका मेंप्रस्तुत किया। विद्यार्थियो की मासूम अदाएँ व उनका अथक परिश्रम ‘टिक टॉक, मंकी डाँस, ट्राइबल डाँस और हैरीपॉटर’ जैसी नवीन व जीवंत प्रस्तुतियों में नजर आया। जिसे देखकर दर्षको की तालियों से सभागार गूँज उठा।

वहीं दूसरे चरण ‘रामायण’ में एक आदर्ष व्यक्तित्व की प्रेरणादायक कहानी दिखाते हुए; ये संदेष दिया है कि खुष रहने के लिए केवल एक नन्ही सी सोच की ज़रूरत है, ज़्यादा कुछ नहीं। अद्भुत नजारा था जब विद्यार्थियों ने ‘कौन है वो, रक्त चरित्र, पहनाओ जय माला और तू है शक्ति’ जैसे नृत्य नाटिकाओं के माध्यम से मानवीय मूल्यों को फिर से अपने जीवन में अपनाने के लिए ज़ोर दिया।





बच्चो द्वारा आष्चर्यचकित कर देने वाली अभिनय व नृत्य कला को देखकर समस्त उपस्थित दर्षकगण आनंदविभोर हो उठे। साथ ही उन्होंने बच्चों के सफल अभिनय की प्रषंसा करते हुए तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साह व मनोबल बढ़ाया।

विद्यालय के चेयर पर्सन कैप्टन आर. एस. रावत व विद्यालय की संस्थापक महोदया श्रीमती लता रावत ने मुख्य अतिथि सुश्री मालिनी अग्रवाल , असिस्टेन्ट डायरेक्टर जनरल ऑफ पोलिस, राजस्थान का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने बच्चों के इस कठिन परिश्रम व अथक प्रयास की सराहना करते हुए केम्ब्रिजियन्स को उनकी उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया।उन्हें इन्हीं मानवीय मूल्यों के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

श्रीमती लता रावत ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ते हुए विद्यार्थियों द्वारा शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में सफल प्रदर्षन प्रस्तुत करने के लिए बधाई दी। साथ ही विद्यालय के चेयरपर्सन कैप्टन आर.एस. रावत ने मुख्य अतिथि , अभिभावकों , समस्त विद्यार्थियों व अध्यापकों को कार्यक्रम की सफलता हेतु हृदय से आभार व्यक्त किया।


Post a Comment

0 Comments