माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सैकण्डरी समकक्ष परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया II BSER NEWS

जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2020 की सीनियर सैकण्डरी समकक्ष परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। सीनियर सैकण्डरी (12 वीं कक्षा ) परीक्षाएं 5 मार्च, 2020 से शुरू होंगी और 3 अप्रेल को समाप्त होगी। सभी परीक्षाएं सुबह 8.30 से 11.45 बजे के सत्र में होंगी। सीनियर सैण्कडरी समकक्ष परीक्षाओं में वर्ष 2020 में लगभग 8 लाख 70 हजार परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत किए गए हैं। गौरतलब है कि बोर्ड का यह परीक्षा कार्यक्रम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। बोर्ड सैकण्डरी परीक्षा का परीक्षा कार्यक्रम सोमवार को जारी करेगा।
बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि
5 मार्च को अंग्रेजी अनिवार्य,
6 मार्च को दर्शन शास्त्र,
 7 मार्च को हिन्दी अनिवार्य,
11 मार्च को राजनीति विज्ञान/भूविज्ञान/कृषि विज्ञान की परीक्षाएं होंगी।
12 मार्च को पर्यावरण विज्ञान,
13 मार्च को समाज शास्त्र/लेखाशास्त्र/भौतिक विज्ञान,
16 मार्च को शारीरिक शिक्षा, मंगलवार
17 मार्च को इतिहास/कृषि रसायन विज्ञान/रसायन विज्ञान,
बुधवार 18 मार्च को लोक प्रशासन,
19 मार्च को अर्थशास्त्र/शीघ्र लिपि-हिन्दी/अंग्रेजी/कृषि जीव विज्ञान/जीव विज्ञान,
20 मार्च को कंठसंगीत/नृत्य कत्थक/वाद्य संगीत और
21 मार्च को भूगोल/व्यवसाय अध्ययन की परीक्षा होगी।

Post a Comment

0 Comments