गर्म जर्सी पाकर बच्चों के खिले चेहरे




करोली। ग्राम पंचायत हरिया का तन्दिर के गांव मान्यपुरा बलुआपुरा की ढाणी के स्थानीय विद्यालय में अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्रों को भामाषाह सहायक अभियंता दिनेष कुमार मान्यपुरा के द्वारा गर्म जर्सी का वितरण किया गया। भीषण सर्दी के इस दौर में गर्म जसिर्यो पाकर बच्चों के चेहेरे खिल उठे और उन्होंने भामाषाह दिनेष कुमार का आभार व्यक्त किया ।


 समारोह को सम्बोधित करते हुए दिनेष कुमार ने बच्चों से मन लगाकर पढ़ने एवं आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और कहा कि आगे भी विद्याालय के विकास में हर सम्भव प्रयास करते रहेंगे। 

इस अवसर पर संस्था प्रधान विद्याालय स्टाफ ने भामाषाह दिनेष कुमार का साफा पहनाकर सम्मान किया एवं सरपंच द्वारा मां सरस्वती का दीप प्रज्जवलित किया और इनक े साथ बलुआपुरा प्रधानाध्यापक भूतपूर्व सरंपच और विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष सदस्य तथा बड़ी संख्या संख्या में ग्रामीण उपस्थित थें।



 संस्था प्रधान ने भामाषाह का आभार व्यक्त करते हुए बताया की भामाषाह के द्वारा विद्याालय के 42 छात्र-छात्राओं को सर्दी के इस मौसम में गर्म जर्सी का वितरण कर पुण्य का कार्य किया है।

Post a Comment

0 Comments