लोक संस्कृति को सहेजते है ग्रामीण उत्स्व- भंवर लाल मेघवाल
जयपुर। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल चूरू जिले के सुजानगढ़ विधान सभा में गोपालपुरा ग्राम पंचायत में आयोजित उत्स्व में शिरकत कर विभिन प्रतियोगिता में अव्वल रहे विद्याथियो का सम्मानित किया। इस मोके पर 4 लाख 5 हजार की लगत से बना बास्केटबाल कोर्ट का भी लोकार्पण किया।
इस मोके पर लोक कलाकारों द्वारा लोक संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम पस्तुत किया जिसमे ग्रामीण परिवेश की झलकी दिखाई दी। कार्यक्रम आयोजक एवं सयोजक सरपंच सविता राठी द्वारा किया गया। सविता राठी का मंत्री महोदय द्वारा सराहना की गयी एवं कहा की लोक उत्स्व संस्कृति को सहेजने व संरक्षित करने का काम करने है ऐसे उत्स्व नित्य होने चाहिए।
उन्होंने ग्राम पंचायत के बारे में कहा की गोपालपुरा ग्राम पंचायत ने अपनी प्रतिभाओ एवं विकाशमुखी सोच से अपनी एक पहचान कायम की है। जरुरत इस बात की है ही यहां के युवा वेग भी ऐसी सोच के साथ ग्राम विकास में अपना सहयोग दे। उन्होंने ग्रामीणों से कहा की ग्राम में विकास के काम करवाए जायेंगे पैसो की कमी से कोई काम अधूरा नहीं रखा जायेगा।
कार्यक्रम में लोक कलाकार भींवा राम द्वारा अपनी लोक पस्तुति से लोगो का मन मोग लिया। ग्राम के ही लड़कियों ने गजबान पानी न चली पर नृत्य किया।
इस अवसर पर प्रधान गणेश ढाका, एसडीएम श्योराम वर्मा ,सुजानगढ़ सभापति सिकंदर खिलजी ,विद्याधर बेनीवाल ,राधेश्याम अग्रवाल ,उप प्रधान दीवान सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित थे।



0 Comments